आगरा। थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और आसपास के इलाकों में सूचना प्रसारित की गई है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव की पहचान और घटना की सटीक वजह की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय थानों और आसपास के जिलों में भी शव की शिनाख्त के लिए सूचनाएं भेजी गई हैं।
पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या या फिर दुर्घटना। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ भी पूछताछ कर रही है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025