Agra News: प्रधान और सचिव की मनमानी, ग्रामीणों पर पड़ रही भारी, गांव बुढ़ाना में हालात बद से बदतर

स्थानीय समाचार

– टूटी नालियों से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, कई महीनों से मरम्मत का इंतजार

आगरा। बरौली ब्लॉक का गांव बुढ़ाना की आबादी लगभग 15,000 के आस पास है। जो कि आज भी परेशानियों से गुजर रहा है। गाँव की स्थिति यह है कि गाँव में घुसते ही एक-एक फुट पानी और कीचड़ भरा रहता है। दोनो तरफ की नालियाँ टूटी हुई है और जाम पड़ी हुई हैं कभी भी नालियाँ साफ नहीं होती है। मलवा व कचरा भरा पड़ा रहता है। छोटे छोटे स्कूल के बच्चे इस पानी और कीचड़ में गिरते रहते है।

यहाँ तक की दो पहिया वाहन भी फिसलते रहते है। आज तक ग्राम प्रधान बीना देवी और ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका शर्मा ने कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों द्वारा जब ग्रामसभा के प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से बोला जाता है तो जबाव मिलता है कि हम इसमें कुछ नही कर सकते है। कार्यालय में भी बैठकर गाँव के विकास की खानापूर्ति कर ली जाती है और शासन को विकास की जानकारी गलत दे दी जाती है।

खण्ड विकास अधिकारी से शासन द्वारा सफाई के लिये सफाई कर्मचारी नियुक्त किया हुआ है। जो कि लगभग हज़ारो रूपये का वेतन दिया जा रहा है। यह कर्मचारी बराबर के गाँव करभना का रहने वाला है। वह सफाई करने को कभी भी नहीं आता है और घर बैठे ही वेतन पा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh