Agra News: पर्यटकों की शर्मनाक करतूत, ₹500 वाले होमस्टे में मचाया जमकर उत्पात, बेड पर जूते पहनकर कूदे, बल्ब चुराने का भी आरोप

स्थानीय समाचार

आगरा: दुनियाभर में अपनी मेहमाननवाजी के लिए मशहूर आगरा में पर्यटन की छवि को धूमिल करने वाला एक वाकया सामने आया है। यहाँ एक होमस्टे में ठहरे कुछ पर्यटकों ने न केवल अनुशासन की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि संचालक को आर्थिक और मानसिक चोट भी पहुंचाई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जूते पहनकर बेड पर जंप और सामान से छेड़छाड़

पीड़ित होमस्टे संचालक के अनुसार, पर्यटक मात्र ₹500 प्रतिदिन के किराए पर ठहरे थे। आरोप है कि कमरे में जाने के बाद इन पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया। वे जूते पहनकर बेड पर कूदते रहे, जिससे बिस्तर और कंबल गंदे हो गए। संचालक ने यह भी दावा किया कि पर्यटकों ने कमरे का बल्ब तक चोरी कर लिया और सामान को नुकसान पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

वायरल वीडियो में कमरे की हालत साफ देखी जा सकती है, जिसे देखकर स्थानीय लोग और अन्य टूर ऑपरेटर आक्रोशित हैं। नेटिजन्स का कहना है कि कमरा सस्ता होने का मतलब यह नहीं कि पर्यटक वहां गंदगी फैलाएं या चोरी करें। लोग इसे ‘सस्ती मानसिकता’ का उदाहरण बता रहे हैं।

​संचालकों ने की ‘ब्लैकलिस्ट’ करने की मांग

इस घटना के बाद आगरा के स्थानीय होमस्टे संचालकों में भारी रोष है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे पर्यटकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, होमस्टे के लिए एक ‘कंडक्ट कोड’ (नियमों की सूची) अनिवार्य करने की बात कही गई है ताकि भविष्य में कोई भी पर्यटक आगरा की छवि खराब न कर सके।

Dr. Bhanu Pratap Singh