Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण

PRESS RELEASE





आगरा। सेवा, भक्ति एवं करुणा ऐसी पगडंडियां हैं जो हमें परम शक्ति तक पहुंचने में सहयोग करती हैं एवं हमारे कर्मों को श्रेष्ठ बनाती हैं। निस्वार्थ भाव से किए हुए प्रयास हमें ईश्वर से जोड़ते हैं और प्रभु कृपा का पात्र बनाते हैं। तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष पूजा खिलवानी ने महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग में आयोजित सेवा कार्य के अवसर पर यह प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।

तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए रविवार को बस्ती में निवासरत 150 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को रेनकोट और छतरियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही सावन के पारंपरिक व्यंजन — जैसे घेवर आदि का भी वितरण कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया।

इस सेवा कार्य में फाउंडेशन के संरक्षक नितिन कोहली, मार्गदर्शक आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ, व्यवस्थापक मोहित दिवाकर, तनीषा पंवार, अध्यापिका रेनू सिंह, प्रियंका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।




Dr. Bhanu Pratap Singh