आगरा। थाना शाहगंज पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात नवीन नगर कॉलोनी में पुलिस चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में घरों और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी रंजीत उर्फ कुलंडी घायल अवस्था में पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधियों के चलते इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद उसे मौके पर ही काबू में ले लिया गया
आरोपी को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी, चोरी के आभूषण, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सामान के आधार पर पुलिस अन्य मामलों से उसके तार जोड़ने और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंजीत उर्फ कुलंडी लंबे समय से शाहगंज क्षेत्र में सक्रिय था और उसके खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई अनेक चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस ने दोहराया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026