आगरा। आगरा के जवाहर पुल पर बोरे में बंद एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खुलवाने पर भीतर से युवती की लाश बरामद हुई। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला हत्या का माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि जवाहर पुल पर एक संदिग्ध बोरा पड़ा है, जिसे कुछ लोग फेंककर भाग गए। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बोरे को कब्जे में लेकर जांच की। बोरा खोलने पर करीब 28 वर्षीय युवती का शव मिला।
शव पर चोट के निशान, हत्या की पुष्टि
प्रारंभिक जांच में युवती के चेहरे और गर्दन पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवती की हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी शव को यमुना में फेंकने के इरादे से पुल तक लाए थे, लेकिन किसी कारण से शव को पुल पर ही छोड़कर फरार हो गए।
डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे, टीमों को लगाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जवाहर पुल पर बोरे में युवती का शव मिला है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा।
शिनाख्त न होने से जांच में चुनौती
युवती की पहचान न होने के कारण जांच को चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट, अस्पतालों और रेलवे स्टेशन से भी जानकारी जुटा रही है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026