Agra News: रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों संग मनाया क्रिसमस, ‘कार्निवाल ऑफ लव एंड हार्मनी’ में खिल उठीं मुस्कानें

PRESS RELEASE

आगरा। क्रिसमस को दिखावे और फिजूलखर्ची से हटकर सेवा, संवेदना और खुशियों का पर्व बनाने का संदेश आगरा में एक विशेष आयोजन के माध्यम से दिया गया। रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने क्रिसमस से पूर्व समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए एक अनोखा कार्निवाल आयोजित किया, जहां खेल, मनोरंजन और रचनात्मक गतिविधियों के बीच बच्चों के चेहरों पर सिर्फ मुस्कान ही मुस्कान दिखाई दी।

आगरा कैंट स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल परिसर में आयोजित ‘कार्निवाल ऑफ लव एंड हार्मनी’ कार्यक्रम के जरिए रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों के साथ क्रिसमस मनाकर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम में शाम को पढ़ने वाले सेंट पैट्रिक पेरिस सामाजिक संस्थान से जुड़े करीब सौ बच्चों के लिए नि:शुल्क गेम स्टॉल, कठपुतली शो, टैलेंट शो और जादूगर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल परिसर के पार्क में बच्चों ने विभिन्न खेलों का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान बच्चों को चिप्स, मैगी और बिस्किट भी वितरित किए गए। पूरे आयोजन का माहौल बच्चों के लिए किसी यादगार पिकनिक जैसा रहा।

रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मनोज बल और मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सरोज प्रशांत ने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे बिना किसी संकोच के अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

कार्यक्रम के दौरान किसी बच्चे ने कविता पाठ किया तो किसी ने चींटी और हाथी से जुड़ा मजेदार चुटकुला सुनाकर सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ क्रिसमस का आनंद लिया।

इस अवसर पर पादरी वर्घी कुन्नथ, विद्यालय के प्रधानाचार्य सनी कोट्टूर सहित असीम बेक, नेल्ली दंतास, अनीता बारा, एलिज़ाबेथ जोसफ, प्रीती, जिलियन और हेमलता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

Dr. Bhanu Pratap Singh