Agra News: ताज महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा, हॉट एयर बैलून 17 से शुरू करने के निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने सोमवार को ताज महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त लघु सभागार में समीक्षा बैठक की।

बैठक में बताया गया कि आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से गर्ल्स बाइक रैली 17 फरवरी को प्रस्तावित है, मंडलायुक्त ने उक्त तिथियों में यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन होने के दृष्टिगत 19 फरवरी को तिथि संशोधन करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून स्थापित किया जाएगा।

इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 फरवरी को महोत्सव शुभारंभ के दिन से हॉट एयर बैलून शुरू कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में होटल ट्री में आगरा बियोंड ताज सेमिनार हेतु 15-16 फरवरी पर विचार किया गया तथा सेमिनार की थीम निर्धारण के निर्देश दिए।

18 व 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि कार्यक्रम कराने पर विचार किया गया। 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती आदि के उपयुक्त स्थल चयन के निर्देश दिए। बैठक में स्टॉल आवंटन की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh