Agra News: त्यौहार पर बाजारों में भारी भीड़ में रहे जेबकतरे भी सक्रिय, सीसीटीवी में तो कैद है पर चेहरा ढंका होने से पहचान मुश्किल

Crime





आगरा। यदि आप दिवाली की ख़रीदारी के लिए बाजार जा रहे हैं तो सावधान और सतर्क रहें। त्यौहार के चलते बाजारों में भारी भीड़ का लाभ उठाकर आपकी जेब साफ करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।

थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां बाज़ार में एक शातिर ने एक व्यक्ति की जेब से आई फोन पार कर डाला। यह व्यक्ति दुकान से सामान खरीद रहा था और बाजार में भारी भीड़ थी। इसी का लाभ उठाते एक शातिर युवक ने व्यक्ति की जेब से आईफोन मोबाइल पार का दिया।

जिस समय युवक यह कृत्य कर रहा था, उसे यह नहीं मालूम था कि वह सीसीटीवी की जद में है। सीसीटीवी में मोबाइल पार करते वह कैद जरुर हो गया है पर मुंह पर कपड़ा बंधे होने के कारण चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

जब तक मोबाइल धारक व्यक्ति को चोरी के बारे में पता पड़ता, उससे पहले युवक मोबाइल चोरी कर गायब हो गया।




Dr. Bhanu Pratap Singh