Agra News: ओवर रेटिंग और शटर के नीचे से हो रही शराब की बिक्री, आबकारी विभाग चिर निंद्रा में, वीडियो हुआ वायरल

Crime





आगरा:- कंपोजिट ठेके आवंटित होने के बाद ठेका कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। ठेकाकर्मियों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेकर ग्रहाको को बेचा जा रहा है। रात 10 बजे के बाद बाहर से ठेके पर ताला लग जाता है और एक कमर्चारी ठेके के अंदर ही मौजूद रहता है। शटर गिरने के बाद मदिरा के शौकीनों को शटर के नीचे से शराब बेची जाती है।

ताजा मामला बुधवार ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के विनोद विहार स्थित कंपोसिट और उसके बराबर स्तिथ देसी शराब के ठेके का है।

ग्रहाक द्वारा किये ऑनलाइन पेमेंट से इसकी जानकारी उजागर हुई है जहां बियर की बोतल के ऊपर मूल्य 170 लिखा हुआ है वहीं ग्रहाक से इसके 180 रुपये लिए गए हैं। रात 10 बजे के बाद बेखौफ होकर शटर के नीचे से देसी और कंपोजिट ठेके से शटर के नीचे से शराब की बिक्री की जा रही है।

क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर अनुराधा कुमारी से जब इस बारे में जानकारी लेना चाही तो न ही उनका फोन उठा और न ही व्हाट्सएप्प पर कोई जानकारी दी गई जिससे साफ प्रतीत होता है कि कालाबाजारी के इस खेल में आबकारी अधिकारी विभाग की भी पूरी मिलीभगत है।




Dr. Bhanu Pratap Singh