आगरा: थाना अछनेरा के अंतर्गत रायभा मार्ग पर मंगलवार की दोपहर शराब से भरी मैक्स गाड़ी का पहिया अचानक निकल जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। मौके पर पुलिस के पहुँच कर स्थिति संभाली।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से शराब की पेटियां मैक्स लोडिंग वाहन संख्या UP77N5282 में लदकर अछनेरा में जयवीर सिंह के शराब के ठेके पर जा रही थी। रायभा और अछनेरा के मध्य दोपहर तीन बजे करीब गाड़ी का एक्सेल अचानक से टूट कर अलग निकल गया। गाड़ी का पहिया पास ही एक ख़ोखे में जा टकराया और दुकानदार बाल-बाल बच गया। पहिया निकलने के बाद चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और उसमें लदी शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
सड़क पर शराब बिखरी देखकर आसपास के लोगों में लूटने की होड़ मच गई। व्यापारी का आरोप है कि लोग शराब को लूटकर ले गए। चालक रामकृष्ण के मामूली चोटें हैं। परिचालक ने बताया कि गाड़ी में 1350 लीटर (150 पेटियां) लदी हुई थीं जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
ट्रक को ओवर टेक करते समय अचानक से गाड़ी का एक्सेल टूटकर निकल गया। बचने की खातिर ड्राइवर ने गाड़ी को एक साइड लिया जिस कारण वह पलट गई। आसपास के लोग शराब लूटकर ले गए हैं। सूचना के दस मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। सड़क पर बिखरी पड़ी शराब को दूसरी गाड़ी में लादा गया।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025