आगरा। जामा मस्जिद कमेटी के चैयरमेन मोहम्मद जाहिद के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ऑफिस में एक युवक को जूते से पीट रहा है। युवक जब उसकी शिकायत करने के लिए डीसीपी ऑफिस में गया तो आरोपी अपने साथियों के साथ वहां भी पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित डर की वजह से शिकायत नहीं कर सका था। कई माह पुराने इस मामले में आज मंटोला थाने में मोहम्मद जाहिद के भाई फैजल समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
बता दें कि जामा मस्जिद कमेटी के चैयरमेन मोहम्मद जाहिद का तीन-चार दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वह हिंदूवादी नेताओं के लिए आपत्तिजनक बातें बोल रहे हैं। इसी सिलसिले में उनके ऊपर मंटोला थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। पूर्व में भी जाहिद के ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
दो दिन पहले जाहिद मोहम्मद के ऊपर कोठी मीना बाजार पर हमला भी हुआ था। इस हमले को हिंदूवादी नेताओं पर टिप्पणी करने के ऑडियो से जोड़कर पुलिस भी देख रही है। जाहिद अस्पताल में भर्ती हैं।
इधर आज सुबह से मोहम्मद जाहिद के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक को जूते से पीट रहा है। पिटने वाले का नाम अरशद बताया जा रहा है। अरशद शाही जामा मस्जिद की प्रबंध कमेटी का ही कर्मचारी रह चुका है। अरशद ने बताया उसके साथ एक सितंबर 2024 को फैजल ने अपने ऑफिस में मारपीट की थी। जूते से बुरी तरह पीटा था, उसकी कनपटी पर पिस्टल भी लगा दी थी। वह काफी डर गया था, इसलिए चुप था।
पीड़ित अरशद द्वारा मंटोला थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में मोहम्मद जाहिद, उनके भाई फैसल, फुरकान कुरैशी, कासिफ, वकीलउद्दीन और भईवे को नामजद किया है। रिपोर्ट में अरशद ने कहा है कि वह 2022 में शाही जामा मस्जिद के चेयरमैन मोहदम्मद जाहिद ने ऒफिस मैनेजर नियुक्त किया था। उसका काम किराया वसूल करना था। जुलाई 2024 में चेयरमैन जाहिद ने उसे ऒफिस से हटाकर पार्किंग संभालने में लगा दिया था। विगत 1 सितंबर 2024 को मोहम्मद जाहिद के भाई फैसल ने उसे फोन कर कहा कि मंटोला स्थित उनकी फैक्ट्री पर आ जाए।
रिपोर्ट के अनुसार उसने आने में असमर्थता जताई तो फैसल ने फुरकान कुरैशी, कासिफ, वकीलउद्दीन और भईवे को भेजा जो उसे जबरन फैसल की फैक्ट्री में ले गए। यहां फैसल ने उसे जूते से पीटा। मोहम्मद जाहिद उसे पिटवा रहे थे। उसे घंटों बंधक बनाए रखा। कनपटी पर पिस्टल लगाकर उससे कुछ कागजातों पर दस्तखत करा लिए। जेब में रखे तीन हजार रुपये निकाल लिए। फैक्ट्री से आते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
अरशद ने रिपोर्ट में लिखाया है कि 30 दिसंबर 2024 को मोहम्मद जाहिद और फैसल ने फुरकान से कहकर सोशल मीडिया और न्यू इस्लामिक ग्रुप पर उसका जूते से पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वारयल होने के बाद पीड़ित शिकायत करने के लिए डीसीपी ऑफिस में पहुंचा तो पीछे-पीछे फैजल अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित वहां से डर की वजह से भाग गया।
पूरे मंटोला क्षेत्र के लोग दोनों भाइयों से डरते हैं। भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का हाथ होने की वजह से वे दबंगई दिखाते हैं, यह चर्चाएं क्षेत्र में आम हैं।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025