आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने विद्युत खंभों से गैर विद्युत तारों को पंद्रह दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति तथा जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में उन्होंने दिगनेर पुलिया एवं इनर रिंग रोड के कार्य अगस्त माह तक कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। नमक मण्डी क्षेत्र में विद्युत पोलों पर लटके गैर विद्युत तारों की समस्या के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि स्थानों को चिन्हित करते हुए सार्वजनिक सूचना के माध्यम से 15 दिन में विद्युत पोलों से गैर विद्युत तारों को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में रामबाग चौराहा तथा मच्छी पुलिया हाथरस रोड पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिए गये कि जनपद में रोडवेज की बसों के ठहराव हेतु चिन्हित स्थानों की सूची यातायात पुलिस के साथ साथ उन्हें भी उपलब्ध करायी जाए।
डीएम ने नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों हेतु समिति बनाकर उनके निस्तारण के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर चन्द्रशेखर वर्मा आदि उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025