आगरा। एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के ज़ोनल ऑफिस में टैक्स डिपार्टमेंट के एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाबू अमित शर्मा के साथ ही एक दलाल को भी पकड़ने की सूचना है। इससे पहले टीम एक महिला कर्मचारी और एक दलाल को पकड़ चुकी है।
एंटी करप्शन टीम ने दोपहर में छापा मारा था आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर नौ में जोनल ऑफिस में एंटी करप्शन टीम ने दोपहर को छापा मारा। टैक्स डिपार्टमेंट के बाबू अमित शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक दलाल को भी पकड़ा है। दोनों को टीम अपने साथ ले गई है। दो महीने पहले टैक्स डिपार्टमेंट की ही इंस्पेक्टर शिप्रा गुप्ता को गिरफ्तार किया था। टैक्स इंस्पेक्टर हाउस टैक्स की
रकम को कम करने के लिए 2 लाख की रिश्वत मांग रही
थी। इस संबंध में पीड़ित ने विजिलेंस ऑफिस में शिकायत की थी। टीम ने नगर निगम कार्यालय के बाहर ही राजस्व निरीक्षक को रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जो उगाही में राजस्व निरीक्षक का साथ देता था।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025