Agra News: दृष्टि की नई रोशनी देगा लायन्स क्लब विशाल का 23वां निःशुल्क नेत्र शिविर, 1 जनवरी से शुरुआत

PRESS RELEASE

आगरा। समाजसेवा की निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लायन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा 23वां निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 1 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक अग्रवाल आई केयर हॉस्पिटल में संचालित होगा। शिविर का आयोजन शहर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम अग्रवाल के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों का निःशुल्क उपचार व ऑपरेशन किया जाएगा।

लायन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल पिछले 22 वर्षों से लगातार निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन करता आ रहा है। इस सेवा अभियान के माध्यम से अब तक हजारों जरूरतमंद लोगों को दृष्टि की रोशनी मिल चुकी है और समाज के कमजोर वर्गों को बड़ा लाभ पहुंचा है।

रविवार को शिविर की औपचारिक घोषणा के अवसर पर होटल हॉलीडे इन में पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में शिविर की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

क्लब अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि शिविर के अंतर्गत सभी ऑपरेशन लायन्स विशाल चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से किए जाएंगे। शिविर की समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी चैरिटेबल सोसायटी की होगी, जिसके अध्यक्ष सुनील अग्रवाल हैं।

इस अवसर पर डॉ. असीम अग्रवाल ने कहा कि शिविर में आधुनिक मशीनों एवं अनुभवी चिकित्सकीय टीम के माध्यम से मोतियाबिंद का सुरक्षित और प्रभावी उपचार किया जाएगा। समय पर जांच और ऑपरेशन से अंधत्व को रोका जा सकता है और यह शिविर इसी सामाजिक उद्देश्य को लेकर संचालित किया जा रहा है।

क्लब सचिव अजय मनचंदा ने बताया कि शिविर से संबंधित अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए फोन नंबर 0562-4063424, 2851676, 2525952 और 9319103773 पर संपर्क किया जा सकता है।

पोस्टर विमोचन एवं घोषणा कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित अनूप गुप्ता, अजय बंसल, अजय गुप्ता, विनय बंसल, आलोक अग्रवाल, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, जैनेंद्र गोयल समेत क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh