आगरा। वीआईपी प्रोटोकॉल से जुड़े आगरा जोन कार्यालय में तैनात एक मुख्य आरक्षी के साथ 3 लाख रुपये की हाई-प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने खुद को रिलायंस रिटेल का असिस्टेंट मैनेजर बताकर महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान 50% डिस्काउंट पर दिलाने का लालच दिया और पूरी रकम हड़प ली। पैसे मांगने पर आरोपी द्वारा भेजा गया चेक दो बार बाउंस हो गया और आखिर में फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
होटल मैनेजर के जरिए हुई पहचान, छह महीने तक होटल में रुका आरोपी
पीड़ित मुख्य आरक्षी चरण सिंह, जो वीआईपी मेहमानों के होटल चेक-इन/चेक-आउट संभालते हैं, का परिचय द-होस्टलर्स होटल के मैनेजर रजत तिवारी के माध्यम से अंकित रॉयल नामक युवक से हुआ था। अंकित खुद को जोधपुर का रहने वाला बताता था और जयपुर में काम करने का दावा करता था। वह करीब छह महीने तक उसी होटल में ठहरा, जिससे दोनों के बीच विश्वास बढ़ता गया। वह रजत तिवारी की शादी में भी शामिल हुआ था, जिससे उसकी विश्वसनीयता और मजबूत हो गई।
दिल्ली में दिया 50% डिस्काउंट का झांसा
काम से दिल्ली पहुंचे चरण सिंह को अंकित ने इंदिरापुरम, गाजियाबाद स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर रुकने को कहा। वहीं उसने खुद को रिलायंस रिटेल का असिस्टेंट मैनेजर बताते हुए दावा किया कि कंपनी में स्टॉक सेल चल रही है और हर प्रोडक्ट 50% डिस्काउंट पर दिला सकता है। लालच में आकर पीड़ित ने अमेज़न और स्नैपडील जैसे प्लेटफॉर्म से महंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बुक कराकर करीब 3 लाख रुपये सीधे अंकित के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
Ipl का ‘सर्वर रूम’ बहाना, फिर फरार
सामान महीनों तक नहीं पहुंचा। जब भी पीड़ित पूछता तो अंकित बहाना बनाता—“भैया, आईपीएल में सर्वर रूम में हूं… सर्वर डिले हो गया… जल्दी भेज दूंगा…” आखिर जब चरण सिंह खुद इंदिरापुरम पहुंचे, तो पता चला कि जिस फ्लैट में आरोपी ठहरा था वह डेली रेंटल था और अंकित कई दिन पहले वहां से भाग चुका था।
दो बार चेक बाउंस, फिर धमकी
दबाव बढ़ने पर आरोपी ने इंडसइंड बैंक का ₹2 लाख का चेक पोस्ट से भेजा। पीड़ित ने आरोपी द्वारा बताए गए दिन पर चेक लगाया, लेकिन दोनों बार चेक बाउंस हो गया। इसके बाद 4 अगस्त 2025 को आरोपी ने फोन कर कहा—“पैसे भूल जाओ… ज्यादा परेशान किया तो जान से मार दूंगा।”
मुकदमा दर्ज, पुलिस की तलाश जारी
चरण सिंह की तहरीर पर थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपी अंकित रॉयल के खिलाफ धोखाधड़ी, चेक बाउंस और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है और कॉल डिटेल व बैंक लेनदेन के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025