Agra News: ऑनलाइन लोन लेना पड़ा भारी, मां-बेटी के चित्र अश्लील फोटो संग एडिट कर वायरल किए – Up18 News

Agra News: ऑनलाइन लोन लेना पड़ा भारी, मां-बेटी के चित्र अश्लील फोटो संग एडिट कर वायरल किए

Crime

 

आगरा: शहर में एक युवती ने एप के जरिए सात दिन के लिए लोन लिया। लोन चुकाने के बाद उसे धमकी दी गई। बाद में उसके और उसकी मां के फोटो को अश्लील फोटो संग एडिट कर वायरल कर दिया। अब उनसे 50 हजार रुपये भी मांगे जा रहे हैं। पीड़िता ने थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज कराया है।

यमुना पार के कालिंदी विहार क्षेत्र की रहने वाली युवती को कुछ रुपये की जरूरत थी। उसने घर वालों को बिना बताए एक ऑनलाइन लोन देने वाले एप को डाउनलोड कर लोन के लिए एप्लाई किया। लोन देने के लिए युवती से ऑनलाइन आधार कार्ड, फोटो और पेनकार्ड जमा कराया गया। इसके बाद उसे 2500 रुपये लोन राशि में से ब्याज व फीस काटकर 2277 रुपये का भुगतान किया गया। युवती को सात दिन में लोन की राशि वापस करनी थी। युवती सात दिन में लोन की राशि वापस नहीं कर पाई। इसके बाद युवती को परेशान करने का सिलसिला शुरू हो गया।

लोन एजेंट ने उसको मैसेज किए। उसे फोन कर पेनल्टी के साथ रुपये जमा कराने को कहा गया। युवती ने इसके बाद दो बार में 1708 और 1750 रुपये कुल 3458 रुपए का भुगतान कर दिया। युवती एजेंस से उनका लोन एकाउंट बंद करने को कहा। एजेंट ने उसे भरोसा दिलाया कि उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ।

युवती के पास एजेंट के दोबारा से 3800 रुपये जमा कराने के लिए फोन आने लगे। युवती ने रुपये जमा कराने से मना कर दिया। इस पर उसे फोन कॉल्स और मैसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद भी उसने रुपये जमा नहीं कराए तो एजेंट ने वाट्स एप हैक कर युवती और उसकी मां की फोटो निकालीं। इन फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो संग जोड़ दिया। इतना ही नहीं इन फोटो पर सेक्स एजेंट लिख युवती के मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप में शेयर कर दीं।

फोटो वायरल होने के बाद अनजान लोगों के कॉल आने लगे। इससे मां-बेटी तनाव में आ गईं। मगर, एजेंट अभी भी उन्हें परेशान कर रहा है। अब उन्होंने 50 हजार रुपये जमा करने की डिमांड कर दी और पैसे न जमा करने पर फोटो को पूरे देश की अश्लील वेबसाइटों पर डालने की धमकी दे रहे हैं। इसके चलते छात्रा अवसाद में आ गई है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को घटना से अवगत कराया। इसके बाद ट्रांस यमुना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh