Agra News: गुरुद्वारा शाहगंज संगत द्वारा रामलाल वृद्ध आश्रम में 50 गद्दों की सेवा, साथ ही की गौ सेवा

PRESS RELEASE

आगरा। धन गुरु नानक की कृपा एवं संगत के सहयोग से सेवा कार्यों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गुरुद्वारा शाहगंज, आगरा की ओर से रामलाल वृद्ध आश्रम में 50 गद्दे कवर सहित भेंट किए गए। इसके साथ ही गौ सेवा के लिए भी सामग्री प्रदान की गई।

गुरुसेवक श्याम भोजवानी ने बताया कि इस सेवा कार्य में संगत का विशेष योगदान रहा। सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए गुरुद्वारा प्रधान बॉबी आनंद ने कहा कि “गुरु महाराज की रहमत से ही यह सेवाएं संभव हो पाती हैं। आगे भी इसी प्रकार सभी के सहयोग से सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे।”

रामलाल आश्रम के मुख्य सेवादर शिव प्रसाद शर्मा ने सेवा कार्य में शामिल सभी अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया।

सेवा में सहयोगी रहे – बॉबी आनंद, कमल मतलानी, मोहन गनवानी, पलक मतलानी, कुणाल नैनानी, सचिन आदि।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh