आगरा। शाहगंज-पथौली मार्ग स्थित किरन कॉलोनी के पास मंगलवार को एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर ही प्रतीत हो रहा था कि मामला हत्या का है। हत्यारे ने ईंट-पत्थर से चेहरा इस कदर कुचला कि मृतक की पहचान करना भी मुश्किल हो गया।
पुलिस को शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना राहगीरों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। शव के आसपास खून से सनी ईंटें और पत्थर मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि हत्या रात में ही की गई और शव यहां लाकर फेंका गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। हत्यारों ने ऐसा बर्बर वार किया है कि उसका चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका है। यह संकेत है कि पहचान छिपाने के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया।
शाहगंज थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। स्थानीय थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की भी जांच की जा रही है ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस का कहना है कि शव की हालत देख लग रहा है कि हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026