आगरा। थाना कागारौल क्षेत्र के कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात बच्चों के पिता हलवाई की दुकान से दूध लेकर आए थे। दूध पीने के बाद दोनों बच्चे सो गए, लेकिन देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक बच्चे की घर में ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
यह हादसा कागारौल निवासी भूरा के परिवार में हुआ। मृत बच्चों में एक 11 माह का अवान और दो वर्षीय माहिरा है। बताया गया है कि बच्चों की मां देर रात जागी तो उसने दोनों बच्चों को लघुशंका के लिए उठाना चाहा। मां ने देखा कि 11 माह का अवान और दो वर्ष की माहिरा अचेत हैं। बच्चों की मां की चीख सुनकर भूरा की भी नींद टूट गई।
पिता ने देखा कि अवान की मौत हो चुकी थी। पिता भूरा दो वर्षीय माहिरा को लेकर आनन-फानन में आगरा के एक निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बच्चों की मौत का कारण रहस्य बना हुआ है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने दूध व अन्य संदिग्ध सामग्रियों के नमूने एकत्र किए हैं। एसीपी सुकन्या शर्मा और थाना पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एसीपी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक और सन्नाटा व्याप्त है।
दोनों मासूमों की मौत की वजह अभी अस्पष्ट है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए जुटा लिए हैं। उस दुकान से भी दूध के सैंपल लिए गए हैं, जहां से बच्चों का पिता दूध लेकर आया था।
- रीजनरेटिव मेडिसिन, वैज्ञानिक अनुसंधान और लॉन्गेविटी साइंस में डॉ. प्रभु मिश्रा की ऐतिहासिक उपलब्धि - January 26, 2026
- व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में सीख, आनंद और रोमांच से भरी एक यादगार रात - January 26, 2026
- शारदा विद्यामंदिर में फन फेयर का आयोजन, पढ़ाई के साथ मनाया सीख का उत्सव - January 26, 2026