आगरा:- अज्ञात चोर दुकान की खिड़की का शीशा तोड़कर उसमे रखा मोबाइल, नगदी सहित सोने की दो अंगूठियां ले उड़ा। दुकान खोलने पर संचालक को चोरी की घटना की जानकारी हुई। मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस में अमित सिंह पुत्र तारा सिंह की अटलांटिक फ़ूड के नाम से दुकान है। अपने निजी काम से अमित चार दिनों के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। जिस कारण चार दिनों की दुकानदारी के रुपये भी बैंक में जमा नहीं हो पाए थे।
सोमवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलकर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि उनकी दुकान की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। चेक करने पर पता चला कि दुकान में रखा 4 दिनों का गल्ला, टच स्क्रीन का मोबाइल और दो सोने की अंगूठियां गायब है।
उनके द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। मौके पहुँची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोर की तलाश में जुट गई। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
रिपोर्टर- लवी किशोर
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025