आगरा:- अज्ञात चोर दुकान की खिड़की का शीशा तोड़कर उसमे रखा मोबाइल, नगदी सहित सोने की दो अंगूठियां ले उड़ा। दुकान खोलने पर संचालक को चोरी की घटना की जानकारी हुई। मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस में अमित सिंह पुत्र तारा सिंह की अटलांटिक फ़ूड के नाम से दुकान है। अपने निजी काम से अमित चार दिनों के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। जिस कारण चार दिनों की दुकानदारी के रुपये भी बैंक में जमा नहीं हो पाए थे।
सोमवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलकर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि उनकी दुकान की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। चेक करने पर पता चला कि दुकान में रखा 4 दिनों का गल्ला, टच स्क्रीन का मोबाइल और दो सोने की अंगूठियां गायब है।
उनके द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। मौके पहुँची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोर की तलाश में जुट गई। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
रिपोर्टर- लवी किशोर
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025