Agra News: विभव ग्रांड में उत्साह और उमंग के साथ मनाया दीपोत्सव का त्यौहार

PRESS RELEASE





आगरा। हर तरफ जगमग करती रोशनी और अंधेेरे में प्रकाश करते दीपक। मौका था विभव ग्रांड हाईट्स में सामूहिक रूप से दीपावली का पावन त्यौहार मनाने का।

दीपावली के पावन अवसर पर विभव ग्रांड हाइट्स ताजनगरी फेस दो पर ग्रांड परिवार वालों ने दुल्हन की तरह भव्य जगमग रोशनी से पूरी काॅलोनी को सजाया। सामूहिक पूजा अर्चना कर सभी निवासियों ने मिलजुल कर दीपावाली का त्योहार मनाया और पूजा अर्चना के बाद एक साथ मिलजुल कर आतिशबाजी कर जरूरत मंद लोगो में मिष्ठान वितरण कर लक्ष्मी मैया से सभी की कुशलता की कामना की।

सेवा में सनी खन्ना, प्रमोद खंडेलवाल, मिलन मक्कर, गौरव अग्रवाल, अंजू सेठी, कुलदीप अरोड़ा, शालू मित्तल, वर्षा सेंगर, त्रिलोचन सिंह, बॉबी सलूजा आदि का सहयोग रहा।




Dr. Bhanu Pratap Singh