आगरा। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन के नेतृत्व में लगी थाना एत्मादपुर पुलिस टीम को सफलता मिली है। चेकिंग में लगी एत्मादपुर पुलिस टीम ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट के दस हजार के इनामी और वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपी का नाम पूरन है। पुलिस टीम को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। जो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
कमिश्नरेट आगरा के पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बेहद शातिर है। पेशेवर मुलजिम है जो कमिश्नरेट आगरा में लूट, छिनैती और अन्य वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था। पकड़े गए आरोपी पर एत्मादपुर के अलावा अन्य थानों में भी सात मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर भी है।
पुलिस टीम ने आरोपी से 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है।
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025