Agra News: गैंगस्टर व इनामी बदमाश को एत्मादपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार, अवैध तमंचा भी बरामद – Up18 News

Agra News: गैंगस्टर व इनामी बदमाश को एत्मादपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार, तमंचा बरामद

Crime

 

आगरा। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन के नेतृत्व में लगी थाना एत्मादपुर पुलिस टीम को सफलता मिली है। चेकिंग में लगी एत्मादपुर पुलिस टीम ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट के दस हजार के इनामी और वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपी का नाम पूरन है। पुलिस टीम को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। जो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

कमिश्नरेट आगरा के पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बेहद शातिर है। पेशेवर मुलजिम है जो कमिश्नरेट आगरा में लूट, छिनैती और अन्य वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था। पकड़े गए आरोपी पर एत्मादपुर के अलावा अन्य थानों में भी सात मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर भी है।

पुलिस टीम ने आरोपी से 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh