Agra News: शिल्पग्राम में 14 अक्टूबर से होगा ‘प्री ताज महोत्सव’, तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की बैठक

Agra News: शिल्पग्राम में 14 अक्टूबर से होगा ‘प्री ताज महोत्सव’, तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की बैठक

Crime

 

यूपी थीम’ पर होगा ‘प्री ताज महोत्सव’, एक माह तक चलेगा आयोजन

विदेशी पर्यटकों को लुभाने हेतु ‘प्री ताज महोत्सव’ में यूपी की ODOP उत्पाद, प्रसिद्ध लज़ीज़ व्यंजन की स्टालें लगेंगी

यूपी-राजस्थानी-गुजराती संस्कृति के रंग में रंगेगा शिल्पग्राम, हाथी-ऊँट की सवारी बनेंगे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

आगरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देशन में आगरा में टूरिज्म कल्चर और टूरिस्ट नाईट स्टे बढ़ाने के उद्देश्य से शिल्पग्राम में ‘प्री ताज महोत्सव 2023’ आयोजित कराए जाने की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम की तैयारियों और प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आज शनिवार को बैठक हुई। बैठक में एडीए वीसी, सीडीओ, संयुक्त निदेशक पर्यटन, अपर नगर आयुक्त, एसीपी ताज सुरक्षा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्री ताज महोत्सव शिल्पग्राम में लगभग एक महीने तक आयोजित होगा जो 14 अक्टूबर से 14 नवंबर 2023 तक चलेगा। यह सांस्कृतिक महोत्सव ‘उत्तर प्रदेश थीम’ पर आयोजित होगा। जिसमें देशी-विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यूपी के विभिन्न जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी, प्रसिद्ध खान पान की स्टालें लगाई जाएंगी, साथ ही मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिलेगी।

बैठक में मंडलायुक्त ने ‘प्री ताज महोत्सव’ में यूपी की ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी और प्रसिद्ध लज़ीज़ व्यंजन की स्टालें लगाने के निर्देश दिए। प्रत्येक दिन विख्यात व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। मंडलायुक्त ने पूरे कार्यक्रम स्थल को उत्तर प्रदेश-राजस्थानी-गुजराती संस्कृति के परिवेश में रंगे जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जगह-जगह गरबा-डांडिया नृत्य और हाथी-ऊँट की सवारी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि प्री ताज महोत्सव एक भव्य और शानदार आयोजन होना चाहिए। इसलिए इसकी तैयारियों में खानापूर्ति न की जाए। इस महोत्सव के लिए शिल्पग्राम स्थल को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि ताजमहल देखने आने वाला हर पर्यटक प्री ताज महोत्सव में जरूर शामिल होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh