आगरा। प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस क्रिसमस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक समारोहों की माला में एक और मोती पिरोते हुए रविवार को क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में सोसाइटी के मुख्यालय कोठी नं. 95, नौलक्खा, ग्वालियर रोड, आगरा छावनी पर भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए आकर्षक क्रिसमस ट्री खेलकूदों का आयोजन स्वर्गवासी श्री माइकल सिलवेरा की स्मृति मे आयोजित किया गया। क्रिसमस का मुख्य संदेश एवं आशीर्वचन आगरा के महाधर्माध् यक्ष डा. रफी मंजली ने दिया।
समारोह का शुभारम्भ डा. रफी मंजली द्वारा की गयी प्रार्थना एवं आशीष के साथ हुआ। समारोह में बच्चों ने रस्साकशी, जलेबी रेस, शू-रेस, बैलून रेस, कैण्डिल रेस, म्यूजिकल चेयर तथा बाम्बिंग द सिटी जैसे मनोरंजक खेलकूदों में भाग लिया। क्रिसमस ट्री का मुख्याकर्षण केन्द्र रहे सांता क्लॉज। उन्होंने बच्चों और बड़ों सभी को उपहार बांटकर प्रोत्साहित किया। उनके आने पर बच्चों में उन्हें छूने और उनसे उपहार पाने की मानो होड़ सी लग गयी। समारोह में लगभग चार सौ बच्चों और युवक-युवतियों ने भाग लेकर क्रिसमस का भरपूर आनन्द उठाया। क्रिसमस ट्री समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसिपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने किया।
उन्होंने इस प्रकार के समारोहों के माध्यम से लोगों की मदद करने की सबसे अपील की। कार्यक्रम में डॉ. पंकज महेन्द्र, डॉ रेनू महेन्द्र, फादर मून लाजरस, फादर जोसफ डाबरे,फादर राजनदास, फातिमा अस्पताल की निर्देशिका सिस्टर रिंटा ने विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। विलियम सिलवेरा, एंड्रयू गुथरी, अलविन सिलवेरा का सहयोग रहा। सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद एवं क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। संचालन अमित नेल्सन ने किया।
इस अवसर पर एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने सोसाइटी के सभी कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025