आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जिला शाखा ने बुधवार को अपनी सामान्य सभा की बैठक में तीखी नाराज़गी जताते हुए गुरुवार दोपहर 12 बजे से पूर्ण हड़ताल का ऐलान कर दिया है। बैठक के दौरान सदस्यों ने डॉ. अनुराग बंसल के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर गहरा आक्रोश प्रकट किया और इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन बताया।
गौरतलब है कि डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ थाना सिकंदरा में एक महिला मरीज से दुर्व्यवहार और जबरन सुई लगाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। आईएमए का आरोप है कि पुलिस ने बिना प्राथमिक तथ्यों की जांच किए एफआईआर दर्ज कर दी, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से जुड़े मामलों में तय प्रक्रिया का पालन अनिवार्य किया है।
पुलिस को दिया गया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
आईएमए ने इस मामले में एक दिन पहले ही पुलिस प्रशासन को एफआईआर निरस्त करने और संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन मांगे न माने जाने पर संगठन ने कठोर निर्णय लेने का फैसला किया।
सामान्य सभा में दिखा भारी रोष
बैठक में आईएमए सदस्यों ने कहा कि पुलिस का रवैया न सिर्फ मनमाना है, बल्कि डॉक्टर समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है। किसी भी डॉक्टर के खिलाफ आरोपों की जांच मेडिकल बोर्ड या सक्षम जांच प्रक्रिया के तहत ही होनी चाहिए।
विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस प्रशासन ने डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर तत्काल निरस्त नहीं की और थाने के प्रभारी समेत संबंधित अधिकारियों को निलंबित नहीं किया, तो गुरुवार दोपहर 12 बजे से पूरे जिले का चिकित्सक समुदाय हड़ताल पर जाएगा।
आईएमए की इस चेतावनी के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। शहर के अस्पतालों और मरीजों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।
- प्रतीक और अपर्णा यादव के बीच थमा विवाद! सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर लिखा- ऑल इज गुड - January 28, 2026
- मायावती ने किया UGC के नए नियमों का बचाव, सरकार को दी चेतावनी- विश्वास में लिए बिना लागू करना गलत - January 28, 2026
- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, UGC के नाम पर निर्दोषों को न फंसाए सरकार, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई - January 28, 2026