आगरा। हाउस टैक्स बकायेदारों के खिलाफ आगरा नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में बड़ी कार्रवाई की है। कपड़ा मार्केट में लंबे समय से हाउस टैक्स जमा न करने वाले दुकानदारों पर निगम की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई के चलते पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक संबंधित दुकानदारों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया। लगातार चेतावनी के बाद भी भुगतान न होने पर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई। पूरी प्रक्रिया पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।
अधिकारियों ने बताया कि हाउस टैक्स से मिलने वाली राशि शहर की सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, जल आपूर्ति और अन्य नागरिक सुविधाओं के संचालन के लिए बेहद जरूरी है। टैक्स की वसूली में लापरवाही से विकास कार्य प्रभावित होते हैं, जिसे नगर निगम किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।
नगर निगम ने शेष बकायेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते टैक्स जमा नहीं किया गया तो आगे भी सीलिंग, कुर्की और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यह कार्रवाई उदाहरण के तौर पर की गई है, ताकि अन्य बकायेदार समय पर हाउस टैक्स जमा कर शहर के विकास में सहयोग करें।
- मतदाता सूची पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला: विधानसभा और पंचायत वोटर लिस्ट के आंकड़ों में भारी अंतर, चुनाव आयोग से पूछा- ‘कौन सा SIR सही है?’ - January 11, 2026
- Agra News: कोहरे का कहर, बाह में ईको और कैंटर की भिड़ंत, 7 लोग घायल - January 11, 2026
- आगरा जेल से रिहा 38 बांग्लादेशियों की जुबानी घुसपैठ की कहानी; एजेंटों का जाल और फर्जी दस्तावेज, अब भेजे गए बॉर्डर - January 11, 2026