आगरा, 25 अक्टूबर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में शुक्रवार रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पप्पू माहौर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पुलिस ने देते हुए बताया कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी नगर की सात फीट चौड़ी गली में रहने वाले पप्पू माहौर अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी पड़ोस में किराए पर रहने वाले पवन ने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए गली से गुजरे। पप्पू ने उन्हें रोकते हुए गली में धीमी गति से बाइक चलाने की हिदायत दी।
पवन ने इस पर गुस्सा दिखाया और गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद आरोपी पप्पू और उनके परिवार पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पप्पू के सिर पर ईंट से प्रहार किया, जिससे वह फर्श पर गिर पड़े।
परिवारजन उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जगदीशपुरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पवन और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025
- Agra News: गली में बाइक की रफ्तार धीमी करने की हिदायत देने पर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - October 25, 2025
- हास्य अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म और टीवी जगत में छोड़ी अमिट छाप - October 25, 2025