आगरा: थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बाईपास हाइवे पर शनिवार सुबह करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों युवकों के शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
दक्षिणी बाईपास के इस पॉइंट पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन एनएचएआई की ओर से इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
अछनेरा थाना क्षेत्र के रायभा गांव का निवासी लगभग 20 वर्षीय लोकेंद्र बघेल पुत्र राजेंद्र सिंह और फरह क्षेत्र के किरारी ओल निवासी भूदेव बघेल का पुत्र हेतराम (25 वर्ष) बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रायभा कट के पास इनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक चकनाचूर हो गई थी और उसका एक पहिया अलग हो गया था। टक्कर मारने वाले वाहन को उसका चालक दौड़ा ले गया।
हादसा होने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। अछनेरा पुलिस भी पहुंच गई और दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गये थे और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था।
बता दें कि दक्षिणी बाईपास का रायभा कट पार करना बहुत खतरनाक है। किरावली से रायभा की ओर जाने वाला मार्ग बाईपास को क्रॉस करता है। इस रोड से गुजरने वाले वाहन बाईपास पर तेजी से दौड़ते वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। पिछले दिनों एक जूता फैक्ट्री से काम कर लौटते मजदूरों से भरी मैक्स गाड़ी को एक यात्री बस ने इसी पॉइंट पर रौंद दिया था, जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई थी।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025