Agra News: किरावली में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी वैगनआर, चार लोग गंभीर घायल

स्थानीय समाचार





आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में तेज गति से दौड़ती एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल लखनऊ के रहने वाले हैं। एक घायल की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है।

यह हादसा आगरा ग्वालियर हाईवे पर किरावली कस्बे में रुनकता चौराहे पर हुआ। वैगनआर कार नंबर यूपी 32 जीसी 1165 में सवार चार युवक भरतपुर की ओर जा रहे थे। चौराहे पर खड़े ट्रक संख्या डीएल1एमबी 0112 में यह कार जा घुसी। कार सवार चारों युवकों गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॊलेज की इमरजेंसी में भेजा गया है। इनमें से एक ही हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

घायल युवक सुमित पुत्र उमा शंकर (38 वर्ष) दिनेश गुप्ता (38 वर्ष), अंकित पुत्र प्रदीप कुमार टंडन हैं। एक घायल अभी अज्ञात है। चारों लखनऊ के निवासी बताए गए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने माना है कि संभवतः कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ।




Dr. Bhanu Pratap Singh