आगरा। सनी और रानी की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले तो वे दो बिचौलिए हैं, जिन्होंने 35 हजार रुपये के लालच में एक तरफ सनी को फंसा दिया, वहीं रानी की भी बदनामी हो गई। एत्माउद्दौला के सीतानगर के युवक सनी की आनन-फानन में हुई शादी और फिर दुल्हन के शादी वाले मंदिर से निकल भागने का घटनाक्रम अभी सुलझा नहीं है। सनी ने थाना पुलिस को तहरीर दे रखी है तो युवती रानी ने पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है।
सीता नगर के सनी को शादी के नाम पर उसी के मोहल्ले के एक युवक ने फंसाया था। इस युवक के जरिए सनी के सम्पर्क में फिरोजाबाद का एक और युवक आया। सनी से कहा कि 35 हजार रुपये खर्च होंगे, शादी वह करा देगा। इसके बाद फिरोजाबाद का युवक ही एक लड़की को लेकर आगरा पहुंचा। लड़की के साथ उसकी बहन और बहनोई भी थे। रामबाग के एक मंदिर में लड़की को देखने की रस्म हुई। यहीं पंडित बुलाकर शादी करा दी गई।
शादी के बाद दुल्हन मंदिर से बाहर आई। बाहर उसकी बहन पहले ही ऒटो के साथ इंतजार कर रही थी। बहनोई भी इसी ऒटो में बैठा और सभी वहां से निकल लिए। सनी और उसके परिवार के लोगों पीछा कर ऒटो रुकवा लिया और युवती के बहनोई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रानी नामक युवती और उसकी बहन वहां से निकलने में सफल रहे थे।
इधर सनी ने जब दुल्हन पर कैश और जेवरात लेकर भाग जाने की थाना पुलिस को तहरीर दी और यह बात मीडिया की सुर्खियां बनीं तो दुल्हन रानी आज फिर से आगरा आ गई। उसने यहां आकर पुलिस को बताया कि वह कुछ भी लेकर नहीं भागी थी। उसकी शादी जबरन करा दी गई थी। लड़का विकलांग था और उसकी शादी जबरन कराई गई थी, इसलिए वो यहां से चली गई थी। रानी ने आज पुलिस आयुक्त से मिलकर भी मदद मांगी।
इस पूरे घटनाक्रम में एक तरफ सनी परेशान हुआ तो दूसरी तरफ रानी को भी बहुत असहज हालातों से गुजरना पड़ रहा है। किसी का भी ध्यान उन बिचौलियों पर नहीं गया, जिन्होंने दूल्हे से 35 हजार रुपये मिलने के लालच में दो जिंदगियों को तनाव से भर दिया। इन दोनों की शादी में बिचौलिए की भूमिका में रहे दोनों युवक अगर दोनों ही पक्षों को सच्चाई बताते तो शायद ऐसी नौबत न आती। बहरहाल अब सबकी नजर इस बात पर है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
- Agra News: टूटी थीं पसलियाँ, थम रही थीं साँसें…पर जिंदा थी उम्मीद, एस.एन. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर दिया नया जीवन - March 26, 2025
- रेप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी असंवेदनशील, सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक - March 26, 2025
- ओडिशा: वेदांत एल्युमीनियम ने क्षय रोग जागरूकता के लिए ‘निक्षय मित्र वाहन’ की शुरुआत की - March 26, 2025