आगरा। एकादशी व्रत केवल उपवास नहीं, एक आध्यात्मिक तप है, जिसकी पूर्णता उद्यापन से होती है। इसी भाव को साकार करते हुए सियाराम सेवा समिति द्वारा सेवला स्थित अग्रधाम सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय सामूहिक एकादशी व्रत उद्यापन समारोह का भव्य समापन बुधवार को हुआ।
इस धार्मिक आयोजन में 31 दंपतियों ने व्रत की विधिपूर्वक पूर्ति की। समारोह के दौरान श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल पूजन, हवन, गौदान और पारण की पूर्ण विधियां संपन्न कीं। कार्यक्रम का संचालन वृंदावन से पधारे आचार्य बृज बिहारी एवं ओम प्रकाश शास्त्री के मार्गदर्शन में हुआ।
धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश
समिति के संरक्षक भगवान दास बंसल और विष्णु दयाल बंसल ने बताया कि ऐसे आयोजन युवा वर्ग में धर्म के प्रति आस्था को सुदृढ़ करते हैं। समिति के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने कहा कि संस्था भविष्य में भी सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों का क्रम बनाए रखेगी। आयोजन में सभी व्रतधारियों को राम दरबार की भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
श्रद्धा और साधना से गूंजा सेवा सदन
हवन की पूर्णाहुति, वेद मंत्रों की ध्वनि और श्रद्धालुओं की आस्था ने अग्रधाम सेवा सदन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। गौदान के पावन क्षणों ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।
ये श्रद्धालु उपस्थित रहे
आनंद, पीयूष, राहुल, विवेक, चंद्रमोहन, प्रिंस, राधामोहन, शोभित, तरुण, बृजमोहन, राजीव, संजय, दीपक, मनोज, रोहित, सुदेश, मोहित, रवि, सौरभ, नितिन, राजगिरी, विनय, हरीश, बृजेश, राकेश, राजेश, संदीप, दिलीप, अंकित, विशम्भर समेत कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025
- Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान - April 17, 2025