शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, जानी-मानी हस्तियां जुटीं, आगरा शहर को बंद करने की चेतावनी
डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के लिए जबरदस्त आंदोलन हुआ है। जबरदस्त इसलिए कि प्रतापपुरा से लेकर भगवान टॉकीज तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां तक पेट्रो पम्प भी बंद रहा। बंद का आह्वान अपराह्न दो बजे तक किया गया था। शहीद स्मारक पर एक सभा हुई। इसमें प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और आगरा शहर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। सभी ने एक स्वर से कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के अलावा और कुछ भी स्वीकार नहीं है। अगर भूमिगत मेट्रो न बनी तो आगरा शहर को बंद कर दिया जाएगा। जाने-माने समाजसेवी सुनील विकल ने घुमाफिराकर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा- “जनप्रतिनिधियों को बताना चाहता हूँ कि चिंता न करें, जनता के लिए आवाज उठाएंगे तो आपको जनता दोबारा उसी स्थान पर भेज देगी। अगर हमारी मांग से दूरी करेंगे यानी जनता से अपने को अलग करेंगे तो फिर कहीं न कहीं आपके लिए समस्या होगी।” इसके साथ ही उन्होंने कहा- भरोसा है कि जनता की पसंद से चुनी गई सरकार जनता की इच्छाओं का भी सम्मान करेगी। प्रधानमंत्री ऐसा तंत्र विकसित करें कि वे भी अवाम की मन की बात सुन सकें।
एलीवेटेड मेट्रो के लिए निशान लगाने से आक्रोश
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के आह्वन पर शाह मार्केट भी बंद रहा। आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गांधी मार्ग बचाओ समिति ने सहयोग किया। केन्द्र और प्रदेश सरकार के स्तर से भूमिगत मेट्रो का आश्वासन मिल चुके है, इसके बाद भी एलिवेटेड मेट्रो के खंबे बनाने के लिए निशान लगा दिए गए हैं। इससे एमजी रोड के व्यापारियों में गुस्सा है। इसका प्रकटीकरण 17 अगस्त, 2023 को हुआ। इस समय व्यापारी कुछ भी करने के लिए उद्यत है।
एलिवेटेड मेट्रो बनी तो भविष्य में क्या होगा
सुनील विकल ने कहा- एमजी रोड के लोग मेट्रो का विरोध नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं कि आगरा को मेट्रो सिटी बनाया है। एमजी रोड पर मेट्रो एलिवेटेड के स्थान पर भूमिगत हो। आगरा के सांसद और विधायकों ने केन्द्र व प्रदेश स्तर पर हमारी मांग का समर्थन किया है। केन्द्रीय मंत्रियों को भी अवगत कराया है। भारत को शक्तिशाली भारत बनाने वाले 10 फीसदी लोग हैं, जो यहां एकत्रित हैं। इस मांग को समर्थन दे रहे हैं। यह मांग सिर्फ एमजी रोड के व्यवसायियों की नहीं है। यह आगरा की संपूर्ण जनता की मांग है जो यह भविष्य को ध्यान में रखकर की जा रही है। एमजी रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की जा रही है। अगर एलिवेटेड मेट्रो बन गई तो भविष्य में रोड नहीं बन सकेगी।

कहीं डेड लाइन न हो जाए
श्री विकल ने बताया कि जिला अस्पताल, कलक्ट्रेट, आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज, सेंट जॉन्स कॉलेज, नगर निगम, दीवानी न्यायालय, प्रमुख इंटरमीडिएट कॉलेज एमजी रोड पर हैं। आगरा में चिकित्सा सुविधाएं लेने के लिए दूरदराज से आने वालों को एमजी रोड एकमात्र मार्ग है। यह लाइफ लाइन बोली जाती है। भय है कि यहीं यह डेडलाइन के रूप में तब्दील न हो जाए एलिवेटेड मेट्रो के कारण।
प्रधानमंत्री अवाम की मन की बात भी सुनें
उन्होंने कहा कि यहां बैठे लोग आगरा की 40 लाख की आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह मांग और भावना एल.आई.यू. समेत शासन की सभी एजेंसियों शासन तक पहुंचाएं। व्यापारी की जांच करने के लिए 50 एजेंसी हैं, तो व्यापारी के मन की बात शासन तक पहुंचाने के लिए भी कोई न कोई एजेंसी होनी चाहिए। हम प्रधानमंत्री की मन की बात सुन रहे हैं। वे ऐसा तंत्र विकसित करें कि हिंदुस्तान की आवाम के मन की बात आप सुन सकें।
35 वर्षों से नगर निगम का मेयर आपकी पार्टी का
यहां से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाना चाहता हूँ कि आगरा देश का ऐसा शहर है जहां 35 वर्षों से नगर निगम का मेयर आपकी पार्टी का है। आगरा के सारे विधायक, सांसद, जिला पंचायत, नगर निगम आगरा की जनता ने आप पर भरोसा करके दिए हैं। हर भरोसे पर केन्द्र और प्रदेश सरकार सफल साबित हो रही है। जन भावनाओं के अनुरूप कदम नहीं उठाया तो मन आहत होता है। मन पर चोट लगती है तो उसकी जो आह निकलती है तो कहीं न कहीं देश की सत्ताओं को बदल देता है।

आगरा के चतुर्मुखी विकास के लिए भूमिगत मेट्रो
हम कोई चेतावनी नहीं दे रहे हैं। ये व्यापारी, बुद्धिजीवी उद्योगपति, प्रबुद्ध वर्ग चेतावनी नहीं देता। यह देश को दिशा देता है, देश की तरक्की के लिए काम करता है। आगरा के चतुर्मुखी विकास के लिए आवश्यकता है कि एमजी रोड पर एलिवेटेड के स्थान पर भूमिगत मेट्रो बनाई जाए।
भूमिगत मेट्रो से ही शहर को फायदाः डॉ. जीएस धर्मेश
विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि मेट्रो की मांग किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं की थी। ये केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव लगाया गया और राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान की भूमिगत बनाने से एलिवेटेड रोड का विकल्प रहेगा। समिति के प्रतिनिधि जब मुझसे मिलने आए तो इनके मेमोरेंडम में मैंने आवश्यक संशोधन कर कर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर एक स्वर में मुख्यमंत्री से भूमिगत मेट्रो के लिए कहा और उन्होंने इससे स्वीकार करते हुए इसका परीक्षण कराने का निर्देश दिया। इसकी रिपोर्ट बना ली गई है। भूमिगत मेट्रो से ही शहर को फायदा होगा।
सुनील विकल के नेतृत्व में फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगेः विजय शिवहरे
एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि संघर्ष समिति ने 2 माह में कमाल कर दिया। समिति का प्रतिनिधिमंडल जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से मिला और अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के आदेश भी दिए। आपकी बात लखनऊ तक जाएगी। चार घंटे का असर दिखेगा। पुनः मुख्यमंत्री से आग्रह कर जनता की बात रखेंगे। भाजपा का एक एक जनप्रतिनिधि आपके साथ है। सुनील विकल के नेतृत्व में फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

दुनिया में 90 फीसद मेट्रो भूमिगत बनती हैः पूरन डावर
जाने-माने उद्यमी और समाजसेवी पूरन डावर ने कहा- सबको पता है कि हमारी एक ही मांग है कि एमजी रोड पर मेट्रो भूमिगत हो। मेट्रो का विरोध हम नहीं कर रहे हैं। मेट्रो तो आगरा के लिए सौगात है। जिस तरह से यह शहर फैल रहा है, वाहनों की संख्या बढ़ रही है, एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो जरूरी है। दुनिया में कहीं भी मेट्रो बनती है तो 90 फीसद भूमिगत बनती है। एलिवेटेड बहुत कम जगह पर बनती है। एलिवेटेड मेट्रो आगरा के लिए परेशानी का सबब है।
नेशनल चैंबर भूमिगत मेट्रो की मांग के साथः राजेश गोयल
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि शहर की लाइफ लाइन को बचाने को हम तैयार है। नेशनल चैंबर भूमिगत मेट्रो की मांग के लिए इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहा है। हमारे अधिकतर व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी एमजी रोड पर हैं। जल्द ही लखनऊ से संपादित कराने का कार्य करेंगे।
मेट्रो 100 साल के लिएः केसी जैन
समाजसेवी केसी जैन ने कहा कि एलिवेटेड मेट्रो प्रोजेक्ट एमजी रोड के लिए एक गलती है। इसे जल्द सुधारना होगा, इसमें किसी विचार की जरूरत नहीं है। मेट्रो आगरा के लोगो के लिए है। लखनऊ के लोग इसके नुकसान के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते है। ये कोई एक दिन का नही बल्कि सौ साल के लिए है।

पूरे शहर की आवाज है भूमिगत मेट्रोः शिशिर भगत
व्यापारी नेता शिशिर भगत ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि ये भूकिगत मेट्रो की मांग व्यापारियों तक ही सीमित नहीं बल्कि ये पूरे शहर की आवाज है।
मेट्रो परियोजना के अधिकारियों का बहानाः मुकेश जैन
समाजसेवी मुकेश जैन ने कहा कि मेट्रो आगरा की आवश्यकता के हिसाब से आनी चाहिए। आगरा के लिए अभी टेंडर तक नहीं हुआ फिर भी देर हो गई का बहाना मेट्रो परियोजना के अधिकारी दे रहे है।
हमें एकजुट होना होगाः सुनील अग्रवाल
सुनील अग्रवाल ने कहा कि ये आगरा के 25 करोड़ लोगों की समस्या है। हमें जरूरत पड़ी तो आगरा बंद करना पड़ा तो करेंगे। ये सबकी समस्या है। हमें एक जुट होना चाहिए। इस सरकार को हमने चुना है तो मांग भी इनसे ही करनी होगी।

भूमिगत मेट्रो का हक ले कर रहेंगेः विजेंद्र रावत
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि पुनः ब्लू प्रिंट तैयार होगा। ये एमजी रोड के व्यापारियों की मांग नहीं, आगरा के निवासियों की मांग है। जल्द भूमिगत मेट्रो का हक़ ले कर रहेंगे।
मेट्रो के लिए पेड़ काटने की अनुमति कैसे मिल गईः विपुल बंसल
व्यापारी विपुल बंसल ने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र पांच हजार पेड़ों को कटने की अनुमति कैसे मिल गई जबकि एक पेड़ कटने पर आम आदमी को जेल हो जाती है। पहले रोडवेज की बस, ऑटो बंद हुए उसके बाद ई रिक्शा भी बंद कर दिया। एलिवेटेड मेट्रो आने से शहर का सर्वनाश हो जायेगा।
ये रहे मौजूद
मंच संचालन विपुल बंसल ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक केशो मेहरा, पियूष मल्होत्रा, सौरभ गुप्ता, अनिल शिवहरे, उपेंद्र शर्मा, दिनेशपाल सिंह, अनूप सुराना, नितेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, विनय मित्तल, हरेश अग्रवाल, नरेश पारस, दिवाकर तिवारी, राजीव जिंदल, राकेश खण्डेलवाल, मनोज अग्रवाल, केएन अग्निहोत्री, आरएस सेंगर, स्पर्श बंसल, दिनेश पचौरी, स्पर्श बंसल आदि मौजूद रहे।
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025
- यूपी के चंदौली में अचानक 2 हिस्सों में बटी नंदन कानन एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - March 4, 2025
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025