Agra Metro न केन्द्रीय मंत्री काम आए न मुख्यमंत्री न सांसद-विधायक, आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड पर एलिवेटे मेट्रो का काम शुरू

BUSINESS

आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गाँधी मार्ग बचाओ समिति ने किया विरोध

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.   महात्मा गांधी मार्ग पर एलिवेटेड मेट्रो बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगरा मेट्रो का निर्माण उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  कर रहा है। एलिवेटेड मेट्रो के पिलर के निशान लगा दिए गए हैं। यह हाल तब है जबकि एमजी रोड के व्यापारी एलिवेटेड मेट्रो के विरोध में जबर्दस्त प्रदर्शन कर चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिल चुके हैं। आगरा के सांसद और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री समेत सभी विधायक एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो बनवाने के लिए समर्थन पत्र दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंडलायुक्त ऋति माहेश्वरी से भूमिगत मेट्रो का आश्वासन ले चुके हैं।

आगरा शहर की लाइफ लाइन MG Road पर Metro का विरोध, पहली बार बड़े व्यापारी सड़क पर उतरे, जानिए क्या है कारण, देखें तस्वीरें

आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गाँधी मार्ग बचाओ समिति ने गुरुवार को जब देखा कि एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो के खंबों के लिए निशान लगा गए हैं तो रोष व्याप्त हो गया है। सचिव केसी जैन ने कहा कि हर स्तर पर भूमिगत मेट्रो का आश्वासन मिल चुका है। इसके बाबजूद मेट्रो अथॉरिटी ने अपना कार्य शुरू कर दिया। इससे शहरवासियों और समिति के सदस्यों में रोष व्याप्त है। हाथों में भूमिगत मेट्रो की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

Metro in Agra: एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो नहीं बनने देंगे, सांसद और विधायकों का मिला समर्थन

भगत हलवाई के स्वामी शिशिर भगत ने कहा कि बीते दिनों में शहर की सुविधा के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, राज्यमंत्री बेबीरानी मौर्य, योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने पत्र लिखकर महात्मा गाँधी मार्ग बचाओ समिति को अपना समर्थन दिया था। एलिवेटेड मेट्रो का कार्य शुरू होने से अब शहर को बचाने में जनप्रतिनधियों का भी आधार ख़त्म होता दिख रहा है।

Agra Metro on MG Road: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यूपी सरकार से भूमिगत मेट्रो पर 7 दिन में मांगी रिपोर्ट, व्यापारी खुश हुए

स्पर्श बंसल ने कहा कि शहरवासियों के हित के लिए मुख्यमंत्री ने अगर पुरानी डीपीआर को निरस्त कर जल्द नयी डीपीआर को जारी नहीं किया तो शहर का नाश होने से कोई नहीं रोक सकता है। पर्यावरण की दृष्टि से देखे तो हज़ारों पेड़ों को काटा जायेगा जो आगरा के लिए नासूर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, एमजी रोड पर मेट्रो को भूमिगत करने पर विचार करेंगे, चैम्बर ने आगरा के लिए उठाई कई मांगें

विरोध करने वालों में मनीष बंसल, अरुण प्रकश, आशीष अग्रवाल, संदीप गोयल, राकेश खण्डेलवाल, राजीव जिंदल, कुनाल पीपलानी, सरजू बंसल, दिनेश पचौरी, विपुल बंसल आदि मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh