वाराणसी। देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और थाली-घंटा पीटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने का प्रयास किया।
जो सरकार कभी महंगाई को ‘डायन’ बताती थी, आज उसके लिए महंगाई ‘भौजाई’ बन गई
अमन यादव ने कहा कि जो सरकार कभी महंगाई को ‘डायन’ बताती थी, आज उसके लिए महंगाई ‘भौजाई’ बन गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम जनता का जीवन कठिन हो गया है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रदेश सचिव, मुलायम सिंह युद्ध ब्रिगेड, राहुल यादव ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द ही महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो जनता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस विरोध प्रदर्शन में अमन कुमार, संदीप यादव, अश्वनी सिंह, शुभम यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-साभार सहित
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025