emergency bjp

भाजपाइयों ने कहा- इमरजेंसी यानी काला दिवस, काली पट्टी बांध किया मार्च

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आपातकाल की 46वीं बरसी की पूर्व संध्या पर आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 4 में दो पीपल वाला हनुमान मंदिर से भाजपाइयों ने बांहों में काली पट्टी बांध कर मार्च किया। 25 जून को काला दिवस के रूप में याद किया। लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के त्याग व संघर्ष की सराहना करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।

वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण पाराशर ने  कहा– 25 जून 1975 भारतीय  इतिहास व लोकतंत्र पर काला धब्बा है। आपातकाल के काले निर्णय के लिए कांग्रेसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा नेता केके भारद्वाज ने कहा– आपातकाल के नाम पर विपक्ष के नेताओं और लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार बन्धुओं को जेल में बंद कर यातना देने और मानवाधिकारों का हनन करने वाली कांग्रेस है। अब कांग्रेस अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अपने देश विरोधी कृत्य और  साजिशों पर पर्दा डालना चाहती है।

भाजपा नेता कैलाश माहौर ने कहा कि आपातकाल जनता के मूल अधिकारों का हनन, भ्रष्टाचार का पोषक, आजादी के योद्धाओं और देशभक्तों का अपमान था। हमें सतर्क रहना होगा ताकि भविष्य में आपात काल जैसी परिस्थित न आयें।

इस दौरान ठाकुर ईश्वरी प्रसाद, परमाल सिंह नागर, कैलाश माहौर, मुकेश माहौर, गिरीश भारद्वाज, धनीराम माहौर, पातीराम, रामबाबू, भगवानदास एडवोकेट, शेरू वर्मा, सेवाराम माहौर, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।