IFFI 2025 की क्लोज़िंग सेरेमनी में अभिनेत्री शीना चौहान का रेट्रो ग्लैमर, रजनीकांत–रणवीर सिंह के साथ फ्रंट रो में बैठकर किया शाही बयान

ENTERTAINMENT

गोवा। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2025 की क्लोज़िंग सेरेमनी इस बार सिर्फ सिनेमा का जश्न नहीं रही, बल्कि फैशन, एलिगेंस और स्टार–पावर का भी भव्य संगम बनी। इस चमचमाती शाम में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थीं अभिनेत्री शीना चौहान, जो रजनीकांत, रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी और अन्य दिग्गजों के साथ फ्रंट रो में नज़र आईं।

ग्लैमर और संयम के अद्भुत संतुलन के लिए जानी जाने वाली शीना इस बार 70’s रेट्रो ग्लैमर को आधुनिक अंदाज़ में वापस लाती दिखीं। उनका स्टाइल, उनकी शालीनता और उनका आत्मविश्वास—सबने मिलकर उन्हें समारोह की हाइलाइट बना दिया।

रेट्रो–शिक लुक जिसने बनाया सबका ध्यान

शीना चौहान IFFI 2025 की क्लोज़िंग नाइट में इंडो–वेस्टर्न रेट्रो अवतार में पहुंचीं। स्टाइलिस्ट वीना शंकर द्वारा तैयार किए गए इस लुक में शीना ने सूता की “Shehar Walks” मुलमुल साड़ी पहनी, जिसे पहनने का अनुभव उन्होंने “बादल पहनने जैसा” बताया।

इसके साथ उन्होंने Aarushikiran का सफेद कॉटन ब्लाउज, स्टेटमेंट कमरबंद, पर्ल हूप ईयररिंग्स, हाई बन और क्लासिक रेड लिप्स से अपना लुक पूरा किया। उनका यह हल्का, एलीगेंट और भीड़ से अलग दिखने वाला स्टाइल सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है।

दिग्गज कलाकारों के बीच फ्रंट-रो अनुभव

शीना को समारोह के फ्रंट रो में बैठा देख फैन्स काफी उत्साहित नजर आए। उनके साथ भारतीय सिनेमा की बड़ी हस्तियाँ मौजूद थीं— रजनीकांत, रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर और अन्य कई सितारे।

शीना ने इस पल को “सिनेमा के महान कलाकारों को सेलिब्रेट करने का सम्मान” बताया और अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो साझा किया।

IFFI 2025 पर शीना चौहान के विचार

अभिनेत्री ने फेस्टिवल के अनुभव को बेहद खास बताते हुए कहा: “IFFI मेरे लिए खास इसलिए रहा क्योंकि इसने मुझे मेरे पहले फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी हेड शेखर कपूर जी से फिर मिलने का मौका दिया। इसने दुनिया भर की नई कहानियों, फिल्मों और कलाकारों के साथ संवाद बढ़ाने का अवसर दिया।”

पूरे फेस्टिवल के दौरान शीना भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों से मिलती रहीं, नए विचारों, कहानियों और सिनेमा की विविधता को आत्मसात करती रहीं। यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरक रहा।

समापन समारोह में फिर छाईं शीना

IFFI 2025 के अंत में यह साफ दिखा कि शीना चौहान केवल अभिनय में ही नहीं, बल्कि कला, संवाद और फैशन—हर प्लेटफॉर्म पर एक प्रभावशाली उपस्थिति रखती हैं।
उनका सौम्य अंदाज़, प्रभावशाली व्यक्तित्व और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मौजूदगी उन्हें भारत की सबसे स्टाइलिश, ग्रेसफुल और बहुमुखी अभिनेत्रियों में शुमार करती है।

फेस्टिवल की चमकदार रातों में से यह क्लोज़िंग नाइट विशेष रूप से यादगार रही—और इसमें शीना चौहान की उपस्थिति सबसे दमकती रोशनी की तरह थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh