मुंबई (अनिल बेदाग) : टेलीविज़न, फिल्म और एंकरिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री, मॉडल और इंफ्लुएंसर एकता जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर को समाज सेवा के रूप में मनाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
अपने जन्मदिन के मौके पर एकता जैन ने गोराई-3 के स्लम इलाके में जाकर बच्चों को नोटबुक्स, स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की, साथ ही महिलाओं को सैनिटरी पैड्स देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
टीवी सीरियल्स ‘शगुन’, ‘कहानी शांति की’, और कॉमेडी शो ‘गुस्ताख दिल’ से पहचान बना चुकी एकता जैन, बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘खाली बॉटल फुल बॉटल’, ‘शतरंज’, ‘तौबा तौबा’ में भी अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई प्रतिष्ठित इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में एंकरिंग कर दर्शकों का दिल जीता है।
इस खास मौके पर एकता जैन ने कहा,
“खुशियाँ बाँटने से ही उनका असली अर्थ समझ आता है। जन्मदिन पर अगर हम किसी ज़रूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यही सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है।”
एकता जैन लंबे समय से सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं -चाहे वो महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान हों या बच्चों की शिक्षा से जुड़ी पहलें। इस नेक काम में डी.पी.पी. ट्रस्ट के ट्रस्टी हिमांशु झुनझुनवाला ने भी सहयोग दिया।
एकता जैन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिनेमा और टीवी की दुनिया की चकाचौंध में रहते हुए भी अगर दिल में संवेदना हो, तो हर खास दिन को समाज की सेवा के लिए समर्पित किया जा सकता है।
“जन्मदिन सिर्फ अपने लिए नहीं, दूसरों की ज़िंदगी में रोशनी लाने का माध्यम भी हो सकता है,”यह एकता जैन की सोच है, जो आज उन्हें एक कलाकार से कहीं बढ़कर बनाती है।
-up18News
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025