उपलब्धि: ED की हिरासत में रहते सरकारी आदेश देने वाले पहले CM बने केजरीवाल

NATIONAL

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की हिरासत से पहला आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने दी है.

आतिशी ने एक बयान जारी किया है. उसमें उन्होंने कहा, ”चाहे अरविंद केजरीवाल जी आज गिरफ़्तार हो गए हैं. चाहे वो आज ईडी की हिरासत में हैं. लेकिन दिल्ली वालों का कोई काम नहीं रुकेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने ईडी की हिरासत से मुझे बतौर जल मंत्री निर्देश भेजा है. आदेश भेजा है. कल जब ये कागज उनके निर्देश के साथ मेरे पास आया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए.”

“मैंने सोचा कि कौन ऐसा व्यक्ति है जो इतनी विकट परिस्थिति में जब उनको गिरफ्तार कर लिया गया है, कैद कर लिया गया है. उनको पता नहीं है कि वो जेल से बाहर कब आएंगे. कौन ऐसा व्यक्ति है जो अपने बारे में न सोच कर दिल्ली वालों के बारे में सोच रहा है.”

उन्होंने कहा, ”ये वो व्यक्ति है जो हिरासत में होते हुए भी दिल्ली वालों के पानी और सीवेज की समस्या के बारे में सोच रहा है. ये केवल केजरीवाल जी ही कर सकते हैं, जो खुद को दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य समझते हैं.”

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने केजरीवाल के हिरासत से आदेश जारी किए जाने पर कहा, ”केजरीवाल कह रहे हैं उन्हें निशाना बनाया गया. ये विक्टिमहुड काम नहीं आने वाला. अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के केस में गिरफ़्तार किए गए हैं. दिल्ली और पूरे देश के लोग जानते हैं कि आपने सबको कैसे लूटा.”

दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में गिरफ़्तार अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सात दिन के रिमांड पर लिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था केजरीवाल अपनी गिरफ़्तारी के बावजूद दिल्ली के सीएम के तौर पर सरकार चलाएंगे. कानून उन्हें इसके लिए नहीं रोकता है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh