मुंबई: अभय वर्मा की सफलता रफ्तार पकड़ चुकी है और वे आज के बॉलीवुड के सबसे एक्साइटिंग यंग टैलेंट बन चुके हैं। इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस उन्हें साइन करने के लिए लाइन में हैं। यह साफ है कि अभय सिर्फ एक उभरते सितारे नहीं, बल्कि मौजूदा समय के सबसे बड़े नाम बन चुके हैं।
अभय जल्द ही शनाया कपूर के साथ ‘जेसी’ में नजर आएँगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन शुजात सौदागर कर रहे हैं। इस नई जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है।
अभय ‘लैके लैका’ नामक फिल्म में भी नजर आएँगे, जिसका निर्देशन ‘एनिमल’ फिल्म के लेखक सौरभ गुप्ता कर रहे हैं। इसमें उनके साथ रशा ठडानी दिखाई देंगी। यह भी एक ज़ोरदार और बहुप्रतीक्षित नई जोड़ी है।
इसके अलावा अभय सिद्धार्थ आनंद की अगली बड़ी फिल्म ‘किंग’ में भी शामिल हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और सुहाना खान भी अहम् भूमिकाओं में होंगे।
इतना ही नहीं, अभय नेटफ्लिक्स इंडिया के फ्लैगशिप शो ‘सफेद सागर’ में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह शो 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है, जिसे ओनी सेन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीरीज़ में सिद्धार्थ, जिमी शेरगिल और दिया मिर्जा भी हैं।
चाहे वह देशभक्ति हो या रोमांस, ड्रामा हो या एक्शन, अभय वर्मा हर जॉनर में कमाल दिखा रहे हैं। उनके पास सबसे बड़े कोलेबरेशंस, दमदार परफॉर्मेंस और अटूट डेडिकेशन है, जिससे यह साफ है कि बॉलीवुड का भविष्य आ चुका है और उसका नाम है अभय वर्मा।
-up18News
- मूड ऑफ द नेशन 2026: देश में मोदी लहर बरकरार, आज चुनाव हुए तो NDA 350 के पार! - January 29, 2026
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बीजेपी के सौरभ जोशी बने नए मेयर, ‘आप’ और कांग्रेस को दी करारी शिकस्त - January 29, 2026
- योगी कैबिनेट का बड़ा तोहफा: शिक्षकों और शिक्षामित्रों को मिलेगा कैशलेस इलाज, करीब 15 लाख लोग होंगे लाभान्वित - January 29, 2026