अगर लेनी है छात्रवृत्ति तो विद्यार्थी कर लें ये काम

अगर लेनी है छात्रवृत्ति तो विद्यार्थी कर लें ये काम

REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति के संबंध में नई व्यवस्था की है। छात्रवृत्ति आवेदनपत्र में इस बार आधार नम्बर भरना होगा। अगर आधार नहीं है तो छात्रवृत्ति शायद ही मिले।

क्या है व्यवस्था

जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि छात्र-छात्राओं के आधार नम्बर अपडेट किया जाना है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नम्बर ऑनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात् सबमिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही आधार बेस्ड भुगतान की प्रकिया भी इस वर्ष से प्रारम्भ की जायेगी। आधार बेस्ड भुगतान की प्रकिया के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के आधार नम्बर से लिंक-सीडेड बैंक खाते में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि अन्तरित की जायेगी। छात्रों का बैंक खाता जिस बैंक में खुला होगा वह बैंक पी0एफ0एम0एस0 से मैच होना चाहिये।

छात्रों को अवगत कराएं 

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के कुल सचिव, डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय दयालबाग, समस्त महाविद्यालय, टेक्नीकल कॉलेज, मेडिकल, आई0टी0आई0, बी0टी0सी0, बी0एड0 तथा समस्त प्रधानाचार्य इण्टर मीडिएट कॉलेज से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को व्हाट्सअप, मेल, मैसेज आदि के माध्यम से अवगत करा दें, जिससे छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरे जाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सकें।

मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक 30 को

आयुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में दिनांक 29 जून को अपराह्न 03 बजे आयोजित मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 30 जून को आयोजित होगी। यह जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग ने दी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।