महाराजगंज, उत्तर प्रदेश। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवती के ऊपर एक स्कूटी सवार युवक ने तेजाब फेंक फरार हो गया। युवती का प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी हैं। बताया जा रहा है की युवती की शादी अगले कुछ हफ्तों में होने वाली थी। पीड़ित युवती आज अपनी मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी जिसके बाद यह घटना हुई है।
इस मामले में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की आज देर शाम पुलिस को सूचना मिली की धरौली गांव में एक युवती के ऊपर तेजाब फेंक एक स्कूटी सवार युवक फरार हो गया है। युवती की शादी अगले कुछ दिनों में थी। युवती का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी ने आगे बताया की पीड़ित युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025