महाराजगंज, उत्तर प्रदेश। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवती के ऊपर एक स्कूटी सवार युवक ने तेजाब फेंक फरार हो गया। युवती का प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी हैं। बताया जा रहा है की युवती की शादी अगले कुछ हफ्तों में होने वाली थी। पीड़ित युवती आज अपनी मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी जिसके बाद यह घटना हुई है।
इस मामले में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की आज देर शाम पुलिस को सूचना मिली की धरौली गांव में एक युवती के ऊपर तेजाब फेंक एक स्कूटी सवार युवक फरार हो गया है। युवती की शादी अगले कुछ दिनों में थी। युवती का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी ने आगे बताया की पीड़ित युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Agra News: भगवान नरसिंह के महामहोत्सव पर श्रीजगन्नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पाणकम और 12 अनाजों के जल से हुआ अभिषेक - May 11, 2025
- Agra News: बेलनगंज के जर्जर मकान बने बंदरों के स्थायी ठिकाने, नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप की समाधान की मांग - May 11, 2025
- एक यौद्धा ये भी: जिन्होंने बेहद सटीक तरीके से किया पाकिस्तानी प्रोपेगंडा का जमकर मुकाबला - May 11, 2025