UN की एक टीम ने कहा, इसराइल पर हमले के दौरान हमास ने की यौन हिंसा

INTERNATIONAL

संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने कहा है कि ये ‘मानने के वाजिब आधार हैं’ कि इसराइल में सात अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमले में रेप और गैंग रेप समेत यौन हिंसा की घटनाएं हुई थीं.

टीम का ये भी कहना है कि बंधकों पर यौन हिंसा किए जाने की ‘विश्वसनीय जानकारियां’ भी मौजूद हैं. जबकि हमास ने कहा है कि उसके बंदूकधारी लड़ाकों ने हमलों के दौरान कोई यौन हिंसा नहीं की.

इस टीम का नेतृत्व संघर्ष वाले इलाक़ों में यौन हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन कर रही थीं. यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोवा म्यूजिक फेस्टिवल वाली जगह और इसके आसपास के इलाके रोड नं. 232 और किबुत्ज़ रिम समेत कम से कम तीन जगहों पर इस तरह के यौन हमले हुए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम के पास रेप, यौन प्रताड़ना, क्रूरता और अमानवीय घटनाओं से जुड़ी साफ और विश्वसनीय जानकारियां उसके पास हैं.

हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर 203 को दक्षिणी इसराइल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था और 253 लोगों को बंधक बना लिया था.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh