Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र के चौबियापाड़ा स्थित मौहल्ला नगला पाइसा में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी इस मौड पर पहुंच गई कि 20 वर्षीय युवक ने 45 वर्षीय दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।
शातिर किस्म का युवक है मौनू, एक साल पहले अपने पिता पर भी पिस्टल तान दी थी।
नगला पाईसा में अमित चतुर्वेदी को इसी मौहल्ले के युवक मौनू ने गोली मार दी। घायल युवक को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे निजी अस्पताल के लिए परिजन रेफर करा ले गये। घटना करीब 1:30 बजे की है। सूचना मिलने पर सीओ सिटी वरूण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। घायल युवक के रिश्तेदार राजेश ने बताया कि अमित की किसी बात पर बीती शाम मौनू के साथ कहा सुनी हो गई थी। मौनू शातिर किस्म का युवक है। बताया जा रहा है करीब एक साल पहले मौनू ने अपने पिता पर भी पिस्टल तान दी थी। मौनू शाम के समय मूड बना कर आ रहा था। इसी बीच उसकी कहासुनी अमित के साथ हो गई। अमित इसकी शिकायत लेकर मौनू के घर पहुंच गया। इससे मौनू नाराज हो गया। मौनू ने इसके बाद अमित को घर से बाहर बुला कर गोली मार दी। गोली अमित के पैर में लगी है। सीओ सिटी वरूण कुमार का कहना है कि परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच समझौता करा दिया गया था।
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025
- Agra News: रंग महल बोदला में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, वामन अवतार और श्रीराम–श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकें - October 26, 2025
- मन की बात: जन-जन की बात: सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना PM मोदी का प्रेरणादायक संबोधन - October 26, 2025