Firozabad, Uttar Pradesh, India. फिरोजाबाद जिले में टूंडला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर चल रहे जोर-जोर से प्रचार-प्रसार के बीच भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर के समर्थन में शनिवार शाम को आगरा के महापौर नवीन जैन ने टूंडला क्षेत्र के मुख्य बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान रेलवे स्टेशन के पास जैन गली में महापौर की व्यापारियों की एक छोटी सभा भी आयोजित की गई जिसमें महापौर ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को रखते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। महापौर का यह जनसंपर्क अभियान देर रात तक चलता रहा।
जनसंपर्क के दौरान महापौर नवीन जैन ने व्यापारियों और क्षेत्रीय निवासियों से कहा कि पहले उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का प्रदेश माना जाता था लेकिन योगी सरकार के आने के बाद प्रदेश की आबोहवा बदली है। प्रदेश में कानून राज कायम हुआ है। यही कारण है कि आज बड़े बड़े अपराधियों के खिलाफ न केवल कार्रवाई हो रही है बल्कि इनके द्वारा किए गए अवैध भ्रष्टाचार जमींदोज किए जा रहे हैं। बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर अपने गले में माफी की तख्ती मांगते हुए खुद ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं या फिर बाकी हिस्ट्रीशीटर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए सबको सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया। हम को सुरक्षा प्रदान की।
उन्होंने कहा कि मोदी कार्यकाल से पहले देश के कई हिस्सों में जगह-जगह आतंकवादी घटनाएं होती थी। कभी दिल्ली, कभी गुजरात तो कभी यूपी, हर जगह आतंकवादी घुस कर सिलसिलेवार बम धमाके करते थे और हम घरों में दुबक कर बैठ कर भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे लेकिन 2014 से सत्ता परिवर्तन होने के बाद जम्मू कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में आज तक एक भी आतंकवादी घटना नहीं हुई। जम्मू कश्मीर में भी हिंसक की छिटपुट वारदातें हो रही हैं लेकिन वहां भी बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आज हम सुरक्षित हाथों में है।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि यह उपचुनाव सिर्फ हार या जीत का चुनाव नहीं है बल्कि यह परीक्षा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मजबूत बनाने की। यह समय है यह जताने का कि हम उनके साथ खड़े हैं। महापौर ने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का नारा देते हुए संकल्प दिलाया कि 3 नवंबर के दिन सभी लोग सपरिवार पहले मतदान करेंगे उसके बाद ही जलपान करेंगे।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025