Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से सबंद्ध आगरा कॉलेज, आगरा में सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु महाविद्यालय की स्नातक कक्षाओं की बीएससी प्रथम वर्ष गणित वर्ग एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की द्वितीय योग्यता गुणांक सूची जारी कर दी है। प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा के अनुसार बीएससी प्रथम वर्ष गणित वर्ग एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की द्वितीय योग्यता गुणांक सूची इस प्रकार है-
बीएससी गणित वर्ग
सामान्य: 105.17, ओबीसी: 98.15, एससी: 93.00
साक्षात्कारः गंगाधर शास्त्री भवन में
3 नवम्बर, सामान्य: प्रात: 10.00 बजे,
ओबीसी: पूर्वाह्न 11.00 बजे
एससी: 12.00 बजे से
बीकॉम
सामान्य: 108.00, ओबीसी: 99.82 एससी: 90.65
साक्षात्कारः ऑडीटोरियम हॉल में
सामान्य: 2 नवम्बर प्रात: 10.00 बजे
ओबीसी: 3 नवम्बर प्रात: 10.00 बजे
एससी: 3 नवम्बर 10.00 बजे से
प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां लेकर आएं
बीकॉम के प्रवेश प्रभारी डॉ. आरके श्रीवास्तव एवं बीएससी गणित वर्ग की प्रवेश प्रभारी डॉ. क्षमा चतुर्वेदी के अनुसार सभी छात्र-छात्राएं हाईस्कूल, इंटर, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार, चरित्र प्रमाणपत्र, टीसी आदि की मूल प्रतियां तथा फीस संबंधित तिथि पर अपने साथ लेकर महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हों।
मास्क पहनकर आएं अभ्यर्थी
मीडिया समन्वयक डॉ. अमित अग्रवाल के अनुसार अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर अपने साथ अवश्य लेकर आएं तथा महाविद्यालय में प्रवेश के समय सामाजिक दूरी का स्वत: पालन करें।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025