आगरा पुलिस की लापरवाही के कारण सक्रिय हुए बदमाश, हाइवे पर बुलेट शोरूम के कर्मचारी से लूट

BUSINESS Crime NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। पुलिस की लापरवाही के कारण आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित निर्माणाधीन लेदर पार्क से लेकर नगला कुर्रा मोड तक बदमाश सक्रिय हो गए हैं। पिछले छ दिनों में बदमाश लूट की तीन वारदात कर चुके है। शुक्रवार रात को सकतपुर मोड पर बाइक सवार दो बदमाश रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक शोरूम के कर्मचारी से पैसे तथा फोन लूटकर भाग गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीडित से घटना की जानकारी ली है।

ये है घटना
थाना अछनेरा के गांव सकतपुर निवासी पवन कुमार पुत्र रेवती बालूगंज स्थित रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक के शोरूम में कर्मचारी है। वह शुक्रवार रात करीब 8 बजे शोरूम से लौटकर घर आ रहा था। तभी थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित गांव बरोदा सदर के समीप सकतपुर मोड के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रूकवा लिया। बदमाश पवन से पैसे तथा फोन लूटकर भाग गए।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फोर्स
पीडित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पीआरवी व मलपुरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीडित से घटना की जानकारी ली। पवन ने पुलिस को बताया कि बदमाश उससे 5700 रुपए नकद व हजारों रुपए का कीमती मोबाइल लेकर भाग गए है। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की तलाश की। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लगा है।

हाइवे पर महज 6 दिन में लूट की तीन वारदात
स्थानीय लोगों के अनुसार इसी क्षेत्र में पिछले 6 दिनों में बदमाशों ने तीसरी लूट को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाश आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित निर्माणाधीन लेदर पार्क से लेकर नगला कुर्रा मोड तक राहगीरों को लूट रहे हैं। इससे पहले बाइक सवार बदमाश दिन दहाडे थाना अछनेरा के गांव महुअर के एक युवक का कीमती मोबाइल फोन लूटकर ले गए है। वहीं लोगों ने बताया है कि कुछ दिनों पहले ही गांव महुअर पर स्थित न्यू दक्षिणी बाईपास पुल के नीचे बदमाशों ने एक महिला को भी अपना निशाना बनाया है। बदमाश महिला से एक सोने की जंजीर व सोने की अंगूठी लूटकर भाग गए हैं।

पुलिस की लापरवाही के कारण सक्रिय हुए बदमाश
थाना अछनेरा व थाना मलपुरा पुलिस की लापरवाही के कारण आगरा जयपुर हाइवे पर एक बार फिर बदमाश सक्रिय हो गए हैं। पहले भी बदमाश इसी क्षेत्र में लूट करते थे। लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने निर्माणाधीन लेदर पार्क के गेट पर थाना अछनेरा की चौकी किरावली की पुलिस व थाना मलपुरा की चौकी मिढ़ाकुर की पुलिस की डयूटी लगाई थी। अंधेरा होने से पहले दोनों चौकियों की पुलिस लैदर पार्क के गेट पर तैनात हो जाती थी। जिसकी वजह से हाइवे पर लूट की घटनाएं होना बंद हो गई थी। बदमाश इस क्षेत्र से पलायन कर गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार अब वहां पर पुलिस नही खड़ी हो रही है। इसी का फायदा उठाकर बदमाश हाइवे पर लूट कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से हाइवे पर गस्त बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों के नहीं उठ़े फोन
आगरा जयपुर हाइवे पर हो रहीं लूट की घटनाओं के बारे में बात करने के लिए जब पुलिस के अधिकारियों को फोन लगाए गए तो वे नहीं उठ़े सके। एस पी ग्रामीण पश्चिम रवि कुमार व सी ओ अछनेरा अभिषेक अग्रवाल को सरकारी नबंर पर फोन किया गया। लेकिन दोनों फोन नहीं उठ़े।