गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को यूपी एटीएस सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है. इससे पहले उसे 7 दिनों की रिमांड पर रखा गया था. दरअसल एटीएस मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जज ने तमाम दलीलें सुनने के बाद मुर्तजा की रिमांड अवधि 5 दिन दिन के लिए बढ़ा दी. गौरतलब है कि एटीएस लगातार मुर्तजा और परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई अहम सुराग मिले हैं.
वैसे अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को अचानक मुर्तजा की सारी ऑनलाइन एक्टिविटी बंद हो गई थीं और इसके बाद उसी दिन दो लोग बैंक कर्मचारी बनकर मुर्तजा के घर पहुंचे और उसके बारे में पूछताछ की. खुद को बैंक कर्मचारी बताकर मुर्तजा पर 25 लाख रुपये के लोन की बात कही है. हालांकि जब मुर्तजा के परिवार वालों ने उनकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी तो दोनों वहां से चले गए थे. इसके बाद मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है, इसलिए 2 अप्रैल की सुबह वो नेपाल निकल गया. हालांकि अगले दिन ही वह फिर से गोरखपुर आ गया. इस बात को लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है.
आरोपी के साथियों की तलाश में जुटी एजेंसियां
गिरफ्तार आरोपी मुर्तजा अब्बासी यूट्यूब पर न सिर्फ जिहाद से संबंधित वीडियो देखता था बल्कि जिहादी विचारों से जुड़ी हुई कई वेबसाइट भी सर्च करता था. इसके अलावा उसका जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं में भी रूचि थी. आरोपी ‘लोन वुल्फ ‘ अटैक के वीडियो देखता था. इसके अलावा सीरिया में सिर कलम करने के वीडियो और अमेरिका में 9/11 हमले के वीडियो देखने की भी जानकारी मिली है. वहीं, पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
इसके अलावा यह भी पता चला है कि वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी भी कर रहा था. हालांकि इसकी शुरुआती हनी ट्रैप के जरिए शुरू हुई थी. दरअसल मुर्तजा को एक लड़की का ईमेल आया था, जो कि आईएसआईएस कैंप का हिस्सा थी.
-एजेंसियां
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025