युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है। अपनी फिरकी से इस स्पिनर ने कई दिग्गजों को नचाया है। इंडियन प्रीमियर लीग IPL में भी उनकी तूती बोलती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने दम पर कई मैच जिताने वाले युजी इस सीजन राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हैं। मस्तीखोर चहल ने RR फ्रैंचाइजी के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर के साथ वीडियो में एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया है। रविचंद्रन अश्विन पहले करुण नायर से बातचीत करते हैं फिर चहल की बारी आती है। 6 मिनट 40 सेंकेड के इस वीडियो में चहल 2 मिनट 50 सेकेंड से बोलना शुरू करते हैं। चहल ने बताया कि कैसे 2013 आईपीएल में एक शराबी क्रिकेटर की वजह से उनकी जान पर बन आई थी।
जान जाते-जाते बची थी
चहल ने इस वीडियो में कहा, ‘मेरी यह स्टोरी कुछ लोगों को पता है। मेरी यह स्टोरी कुछ लोगों को पता है। मैंने कभी बताया नहीं, लेकिन आज से सब लोगों को पता लगेगा। 2013 की बात है, तब मैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। हमारा मैच बैंगलोर में ही था, उसके बाद गेट-टूगेदर हुआ। एक प्लेयर थे, जो काफी ड्रंक थे। मैं नाम नहीं लूंगा। उन्होंने मुझे आवाज लगाई। वो मुझे काफी देर से घूर रहे थे। मैं जब वहां पहुंचा तो मुझे बाहर ले जाकर बालकनी से नीचे लटका दिया। मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे।
बेहोश हो गए थे युजी
युजवेंद्र आगे कहते हैं, ‘अगर मेरा हाथ छूट जाता तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता। जैसे ही वहां मौजूद दूसरे लोगों ने ये सब देखा, वो आए और चीजें संभाली। मुझे जब बालकनी से निकाला गया तो मैं बेहोश सा हो गया था। मुझे पानी दिया गया। उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। तो यह ऐसी घटना थी जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं जाते-जाते वापस आ गया। थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता।’
-एजेंसियां
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026