बारामती। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़े विमान हादसे को लेकर एक वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर विमान के क्रैश होते ही आग और धुएं का घना गुबार उठता दिखाई देता है। शुरुआती जानकारी में कम विजिबिलिटी के बावजूद लैंडिंग कराए जाने की बात सामने आई है, जिसे हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीमें बारामती पहुंच रही हैं।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में अजित पवार के साथ उनके पीएसओ विपिन जाधव, कैप्टन सुमित कपूर, वाइस कैप्टन शांभवी पाठक और अटेंडेंट पिंकी माली सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रैश से पहले कोई ‘मेडे कॉल’ नहीं दी गई और एटीसी से भी संपर्क नहीं हो सका। पहली बार लैंडिंग असफल होने के बाद दूसरी कोशिश में विमान रनवे के पास फिसल गया और जमीन से टकराते ही आग की चपेट में आ गया।
सूत्रों के अनुसार, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कम से कम 4,000 मीटर विजिबिलिटी आवश्यक होती है, जबकि हादसे के वक्त बारामती एयरपोर्ट पर दृश्यता 100 मीटर से भी कम बताई जा रही है। इसी आधार पर कम विजिबिलिटी को प्रमुख कारण के रूप में देखा जा रहा है।
फिलहाल सभी घायलों/पीड़ितों को बारामती के अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है और माहौल गमगीन बताया जा रहा है। कई लोग अपने नेता की हालत को लेकर भावुक नजर आए।
विमान का संचालन करने वाली वीएसआर एविएशन कंपनी का कहना है कि विमान तकनीकी रूप से सुरक्षित था और दोनों पायलट अनुभवी थे। कंपनी के मुताबिक, विजिबिलिटी की कमी एक अहम कारण हो सकती है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि नियंत्रण विजिबिलिटी के कारण छूटा या मानवीय त्रुटि की भूमिका रही।
इस बीच, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा, बहन सुप्रिया सुले और पुत्र पार्थ दिल्ली से बारामती पहुंच चुके हैं। शरद पवार के भी बारामती पहुंचने की सूचना है। परिवार के सभी सदस्यों के आने के बाद आगे के निर्णय लिए जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बारामती पहुंच चुके हैं।
घटना से जुड़ी कई जानकारियां जांच के अधीन हैं। आधिकारिक पुष्टि के बाद ही निष्कर्ष निकाले जाएंगे।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026